मुम्बई-
अक्सर देखा गया है अपनी गुप्त रोग की समस्याओं से परेशान लोग झाड़फूंक या सड़क किनारे बैठे झोला छाप डॉक्टर से सलाह मशवरा लेते हैं । कुछ लोग इतने शर्माते हैं और डरते भी हैं कि कहीं किसी को पता न चल जाये इसलिए वो न तो किसी को बताते हैं और न ही डॉक्टर के पास जाते हैं।
इन्ही विषयों को लेकर निर्देशक इम्तियाज अली ने sony liv पर डॉ अरोड़ा नामक वेब सीरीज का निर्माण किया गया है । डॉ अरोड़ा के मुख्य किरदार में kumud mishra नजर आएंगे कुमुद इस वेब सीरीज में गुप्त रोग विशेषज्ञ की भूमिका में हैं जो पीड़ितों के रोग दूर करता है।कुमुद मिश्रा के अलावा विवेक मुशरान(सौदागर फेम्) विद्या मालवड़े (चक दे इंडिया फेम्) शेखर सुमन जैसे कलाकार नज़र आयेंगे।
डॉ अरोड़ा वेब सीरीज सोनी liv पर 22 जुलाई की रिलीज हो रही है।इस सीरीज को साजिद अली और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है।