मुम्बई/ रीवा
मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में विंध्य रीवा जिले का नाम रोशन कर रहे मशहूर अभिनेता कुमुद मिश्रा की नई फ़िल्म * नजरअंदाज * 4 दिसंबर को ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
कुमुद इससे पहले नेटफ्लिक्स पर हो दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म jogi में मुख्य खलनायक के किरदार में नज़र आये थे । जनवरी 2023 में कुमुद (kumud mishra) की फ़िल्म मिशन मजनू भी netflix पर रिलीज होगी।