1. Home
  2. खेल

करामात या किस्मत -क्रिकेट खिलाड़ी ने एक ही गेंद पर बनाए 7 रन न ही चौका जड़ा न ही छक्का

है न अजीब क्रिकेट को अनिश्चितताओं का भी खेल कहा जाता है लेकिन इतना भी नही की कोई क्रिकेट खिलाड़ी 1 गेंद पर 7 रन बनाए । कोई भी खिलाड़ी 1 गेंद पर या तो चौका लगा सकता है या फिर छक्का किन्तु इस खिलाड़ी ने तो 1 ही गेंद पर 7 रन बना दिए।

करामात या किस्मत -क्रिकेट खिलाड़ी ने एक ही गेंद पर बनाए 7 रन  न ही चौका जड़ा न ही छक्का

है न अजीब क्रिकेट को अनिश्चितताओं का भी खेल कहा जाता है लेकिन इतना भी नही की कोई क्रिकेट खिलाड़ी 1 गेंद पर 7 रन बनाए । कोई भी खिलाड़ी 1 गेंद पर या तो चौका लगा सकता है या फिर छक्का किन्तु इस खिलाड़ी ने तो 1 ही गेंद पर 7 रन बना दिए।

दरअसल न्यूज़ीलैंड में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में 9 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने जीत लिया था। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। न्यूज़ीलैंड की टीम हार के सदमें से उबरने के लिए पहले दिन ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया था।न्यूज़ीलैंड की पारी के 26 ओवर की अंतिम गेंद पर 7 रन बने, गेंदबाजी इबादत हुसैन कर रहे थे। न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज विल यंग ने गेंद पर शॉट खेला जो स्लिप ओर खड़े फील्डर के हांथो पर न आकर बाउंड्री रेखा के पास चली गई,फील्डर तस्किन अहमद ने चौका बचाते हुए गेंद विकेटकीपर नुरुल हसन को फेंकी तबतक बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन ले चुके थे ,रन आउट करने के प्रयास में विकेटकीपर ने दूसरे छोर के विकटों पर बॉल फेंकी लेकिन बॉल विकेट पर न लगते हुए और फील्डरों को छकाते गए सीमा रेखा के बाहर चली गई इस तरह से बल्लेबाज को चार रन और मिल जाने से कुल रन 7 हो गए।

सुधीर मिश्रा