1. Home
  2. टेक

फ्री फायर ने ली मासूम की जान

ऑनलाइन गेम अपराध के पाबंदी के लिए कानून ला रही सरकार Bhopalभोपाल में (Bhopal News) ऑनलाइन गेम फ्री फायर (Online Game Free Fire Addiction) के आदी बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इसके बाद बच्चों के परिजन सदमे है। गेम की लत होने की वजह से बच्चे ने पहले अपनी मां को कई

फ्री फायर ने ली मासूम की जान


ऑनलाइन गेम अपराध के पाबंदी के लिए कानून ला रही सरकार

Bhopalभोपाल में (Bhopal News) ऑनलाइन गेम फ्री फायर (Online Game Free Fire Addiction) के आदी बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इसके बाद बच्चों के परिजन सदमे है। गेम की लत होने की वजह से बच्चे ने पहले अपनी मां को कई बार दिखाया था कि फांसी कैसे लगाते हैं। घटना के बाद एमपी सरकार अब पाबंदी के लिए एक्ट ला रही है।
और पढ़े..एक नाबालिग का बाल विवाह रुकवाया गया
ऑनलाइन गेम (Online Game Ban News) की लत की वजह से बच्चों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। इसके गंभीर परिणाम अब सामने आने लगे हैं। भोपाल में पांचवीं क्लास के छात्र ने ऑनलाइन गेम में टारगेट के लिए अपनी जान फांसी लगाकर दे दी है। बच्चे ने कई बार अपनी मां के सामने रिहर्सल किया था। मां को उसने दिखाया था कि फांसी कैसे लगाई जाती है। गले में रस्सी डालकर मां को दिखाया था। इस दौरान मां ने उसे डांटकर मना कर दिया था।

और पढ़े…रेल हादसा:भोपाल स्टेशन में बड़ी घटना टली,जोधपुर ट्रेन के इंजन का पहिया ट्रैक से उतरा