1. Home
  2. देश

भाजपा नेता को मिला 1 वोट जबकि घर मे है 5 वोट ..कहां गई वोटें

तमिलनाडु डीएमके ने तमिलनाडु के स्थानीय चुनाव में बाजी मारी वही भाजपा भी अपनी जमीन तलाशते हुए तमिलनाडु में खाता खोला लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कोयम्बटूर में भाजपा नेता को स्थानीय नगरीय चुनाव में महज एक ही वोट मिला जबकि घर मे सदस्य संख्या 5 है। कोयम्बटूर के जिले के पेरियानाइकलपालयम में भाजपा

भाजपा नेता को मिला 1 वोट जबकि घर मे है 5 वोट ..कहां गई वोटें

तमिलनाडु

डीएमके ने तमिलनाडु के स्थानीय चुनाव में बाजी मारी वही भाजपा भी अपनी जमीन तलाशते हुए तमिलनाडु में खाता खोला लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कोयम्बटूर में भाजपा नेता को स्थानीय नगरीय चुनाव में महज एक ही वोट मिला जबकि घर मे सदस्य संख्या 5 है।

भाजपा नेता को मिला 1 वोट जबकि घर मे है 5 वोट ..कहां गई वोटें

कोयम्बटूर के जिले के पेरियानाइकलपालयम में भाजपा के यूथ विंग ने डी कार्तिक को वार्ड सदस्य पद के चुनाव में महज 1 ही वोट मिला जबकि घर के चार अन्य सदस्यों का वोट नही मिला ,इस पर डी कार्तिक ने बताया कि वो भाजपा की टिकट पर चुनाव नही लड़े थे वो निर्दलीय कार चुनाव चिन्ह पर लड़े थे । घर के बांकी सदस्यों के वोट न मिलने पर कहा कि मै वार्ड 9 से चुनाव लड़ा था जबकि परिवार का नाम अन्य वार्ड की वोटिंग लिस्ट में था।