1. Home
  2. मनोरंजन

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथ

मुम्बई/ अभिनय जगत में यूं तो मध्यप्रदेश के कलाकारों का हमेशा ही दमखम देखने को मिला है। दबंग भाईजान सलमान खान भी इंदौर में पैदा हुए। अर्जुन रामपाल भी जबलपुर में ही पैदा हुए हैं। जया बच्चन हो किशोर दा हों सबने मध्यप्रदेश का नाम ऊंचा ही किया है। आज हम आपको बताने जा रहे

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथ

मुम्बई/

अभिनय जगत में यूं तो मध्यप्रदेश के कलाकारों का हमेशा ही दमखम देखने को मिला है। दबंग भाईजान सलमान खान भी इंदौर में पैदा हुए। अर्जुन रामपाल भी जबलपुर में ही पैदा हुए हैं। जया बच्चन हो किशोर दा हों सबने मध्यप्रदेश का नाम ऊंचा ही किया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने एक साथ ही अभिनय की शुरुआत की ।1994 सत्र में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में मध्यप्रदेश के चार लड़कों का चयन हुआ एकसाथ हुआ कुमुद मिश्रा, मुकेश तिवारी, आशुतोष राणा, श्रीवर्धन त्रिवेदी। इन चार कलाकारों ने अभिनय के दम पर अलग ही मुकाम हासिल किया है।

कुमुद मिश्रा-

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथ

कुमुद मिश्रा मूलतः रीवा जिले के रहने वाले हैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बाद इन्होंने अभिनय की शुरुआत टेलीविजन सीरियल स्वाभिमान से की है। फिल्मों में इनकी पहचान रॉकस्टार फ़िल्म में खटाना के किरदार से हुई, इसके बाद सुल्तान ,एयरलिफ्ट, तड़प जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं।

मुकेश तिवारी

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथमुकेश तिवारी सागर जिले के रहने वाले हैं । मुकेश ने फ़िल्म चाइना गेट में विलेन के किरदार से अभिनय जगत में हलचल मचा दिया था ,गंगाजल जैसी फिल्मों में भी छापछोड़ी।

आशुतोष राणा

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथआशुतोष राणा ने भी टेलीविजन से शुरुआत की फ़िल्म दुश्मन, संघर्ष में इन्होंने अभिनय का लोहा मनवाया ।आशुतोष मूलतः नरसिंहपुर गाडरवारा के रहने वाले हैं।

श्रीवर्धनत्रिवेदी

मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथचैन से सोना है तो जाग जाइये कहने वाले श्रीवर्धन डिंडौरी जिले में पैदा हुए हैं न्यूज़ चैनल में सनसनी नामक प्रोग्राम से देश के हर कोने में ये छा गए ।भोजपुरी सिनेमा में भी फ़िल्म देख के के माध्यम से भी दर्शकों पर राज करने को तैयार हैं।

1994 बैच के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की एक फोटो जिसमे मध्यप्रदेश के स्टार कलाकार साथ नजर आ रहे हैं।मध्यप्रदेश के चार स्टार रीवा-कुमुद मिश्रा, सागर-मुकेश तिवारी, गाडरवारा-आशुतोष राणा,डिण्डौरी-श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अभिनय की शुरुआत एकसाथ