1. Home
  2. राजनीति

आर्यन केस- शिवसेना की हालत पतली , आगे कुआं पीछे खाई अब कहाँ जाएं भाई

मुंबई ड्रग्स केस में आरोपियों की हुई जमानत लेकिन राजनीतिक गलियारों में मुद्दा अभी भी गर्म है । NCB के खिलाफ एनसीपी नेता नवाब मलिक प्रहार करते ही जा रहे हैं लेकिन अन्य पार्टियां चुप्पी साधे हुए हैं। बीजेपी हो या कांग्रेस सभी के प्रवक्ता सधी हुई बयानबाजी कर रहे हैं। ज्यादा हालत खराब है

आर्यन केस- शिवसेना की हालत पतली , आगे कुआं पीछे खाई अब कहाँ जाएं भाई

मुंबई

ड्रग्स केस में आरोपियों की हुई जमानत लेकिन राजनीतिक गलियारों में मुद्दा अभी भी गर्म है । NCB के खिलाफ एनसीपी नेता नवाब मलिक प्रहार करते ही जा रहे हैं लेकिन अन्य पार्टियां चुप्पी साधे हुए हैं। बीजेपी हो या कांग्रेस सभी के प्रवक्ता सधी हुई बयानबाजी कर रहे हैं। ज्यादा हालत खराब है तो वो है शिवसेना की ड्रग्स मामले में वह न तो हाँ कह सकती है और न ही न।

महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने बीजेपी से संबंध तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है तभी से वो बड़े धर्मसंकट से जूझ रही है।ताजा मामला है ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का फंसना ,शिवसेना खुलकर NCB का विरोध भी नही कर सकती और न ही ड्रग्स केस में फंसे आरोपियों का विरोध , क्योंकि विरोध करने से अल्पसंख्यक वोटों का ख़तरा , वो भी बीजेपी विरोधी वोट के लिए । यदि ड्रग्स केस में आर्यन खान का शिवसेना पक्ष लेती है तो उसे बहुसंख्यक समुदाय के वोटों का भी खतरा बना है।

कहीं कांग्रेस के दिग्विजयसिंह के जैसे संजय राउत का भी हाल न हो जाय ,शिवसेनाके बड़े नेता ड्रग्स प्रकरण पर ज्यादा कुछ नही बोल रहे हैं लेकिन संजय राउत कहीं न कहीं छोटी मोटी टिप्पणी कर रहे हैं ऐसे ही चैंनलों में डिबेट के दौरान भी कई शिवसेना समर्थक NCB की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं, ऐसे में शिवसेना की हालत आगे कुआं पीछे खाई जैसी हो गई है।