1. Home
  2. बुलंद-विशेष

CRICKET-जिला क्रिकेट संघ कटनी में भारी भ्रष्टाचार, एक ही एकेडमी के लड़कों को वरीयता, योग्य क्रिकेट खिलाड़ियों को किया दरकिनार ?

अभिषेक / भोपाल खेलों में भ्रष्टाचार के कारण भारत की प्रतिभाएं हमेशा से ही दम तोड़ती नज़र आ रही हैं, इसी वजह से विश्व पटल पर जो मुकाम भारत को हासिल होना चाहिए वो भ्रष्टाचार और भ्रस्टाचारी चयनकर्ताओं के कारण नही हो पा रहा है। जब छोटे से शहर से शुरूआत होगी तो बड़े स्तर

CRICKET-जिला क्रिकेट संघ कटनी में भारी भ्रष्टाचार, एक ही एकेडमी के लड़कों को वरीयता, योग्य क्रिकेट खिलाड़ियों को किया दरकिनार ?

अभिषेक / भोपाल

खेलों में भ्रष्टाचार के कारण भारत की प्रतिभाएं हमेशा से ही दम तोड़ती नज़र आ रही हैं, इसी वजह से विश्व पटल पर जो मुकाम भारत को हासिल होना चाहिए वो भ्रष्टाचार और भ्रस्टाचारी चयनकर्ताओं के कारण नही हो पा रहा है।

जब छोटे से शहर से शुरूआत होगी तो बड़े स्तर पर कैसा होता होगा समझ ही सकते हैं। मध्यप्रदेश में कटनी जिले में ऐसे ही विलक्षण प्रतिभाओं को दर किनार कर अयोग्य खिलाड़ियों का चयन हो रहा है।

कटनी जिला क्रिकेट संघ सचिव के तानाशाही और पक्षपात रवैये के कारण यह सब हो रहा है , क्रिकेट संघ सचिव राजेश डेविड चयन प्रक्रियाओं को रसातल में डाल अपने मित्र की क्रिकेट एकेडमी के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को सीनियर बालक वर्ग अंतर जिला प्रतियोगिता में चयन कर लिया। देखने लायक बात यह है कि जिस HLCA नामक क्रिकेट एकेडमी से चयन किया वह क्या फर्जी है भारत क्रिकेट संघ से उसे मान्यता नही मिली है।

किसी भी जिला स्तरीय टूर्नामेंट से पहले ट्रायल का आयोजन किया जाता है जिससे कि सभी प्रतिभावान खिलाड़ी अपने हुनर को व्यक्त कर सके । यह टीम बिना किसी ट्रायल के बनाई गई है जिसमे कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ तानाशाही रवैया अपनाते हुए , द्वेष व दुर्भावना रखने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है ।

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के लिए जिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया है, जिसमे कुछ सीनियर खिलाड़ियों से दुर्भावना रखने के कारण चार जूनियर बालको को जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड द्वारा टीम में रखा गया है। राजेश डेविड द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए कुछ सीनियर व योग्य खिलाड़ियों का हक़ द्वेष वश एवं दुर्भावना पूर्वक छीना गया है। जो कटनी क्रिकेट खेल एवं सीनियर खिलाड़ियों के साथ घोर अन्याय है। पूर्व में भी राजेश डेविड द्वारा इस प्रकार का पक्षपात पूर्ण आचरण के कारण कटनी क्रिकेट का भारी नुकसान किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड ऐसा क्यों कर रहे हैं?

अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर के लिए सीनियर टीम
1-राजा खान कप्तान
2-संकल्प सिंघवी
3-एयाज अनवर
4-पुष्पेंद्र सिंह
5-हर्ष मंगलानी
6-आदित्य चौधरी
7-देवांश नानकानी
8-प्रहलाद रावत
9-सुमित सिंह
10-सचिन यादव
11-अभिनव दुबे
12-अंकित विश्वकर्मा
13-जतिन विश्वकर्मा
14-मनीष शर्मा
अतिरिक्त खिलाड़ी
1-नीलेश नामदेव
२-सचिन बर्मन

Hlca क्रिकेट क्लब कटनी के कर्ता धर्ता हिमांशु लालवानी और जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश डेविड की मिलीभगत से अच्छे खिलाड़ियों का चयन नही हो पा रहा है ? सिर्फ एक ही क्रिकेट क्लब hlca के खिलाड़ियों को महत्व दिया जा रहा है ,जबकी hlca क्रिकेट क्लब इंडियन क्रिकेट बोर्ड से कोई मान्य संस्था नही है।