1. Home
  2. मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बात

-मुख्यमंत्री ने मंडला के हितग्राहियों से की बात – श्री बिसाहूलाल सिंहमुख्यमंत्री की अध्यक्षता और खाद्य मंत्री की उपस्थिति में वीसी के माध्यम से हुई चर्चा मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बातभोपाल। मंत्रालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने “राशन आपके ग्राम”

-मुख्यमंत्री ने मंडला के हितग्राहियों से की बात – श्री बिसाहूलाल सिंहमुख्यमंत्री की अध्यक्षता और खाद्य मंत्री की उपस्थिति में वीसी के माध्यम से हुई चर्चा मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बातभोपाल। मंत्रालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत मंडला के वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से चर्चा की। बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विशेष रूप से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह उपस्थित थे। इस दौरान खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई, विभाग के संचालक श्री दीपक सक्सेना और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में गांव-गांव राशन पहुंचाने के लिए हमने ‘राशन आपके ग्राम’ योजना प्रारंभ की। इसमें हमने एक चीज और तय की कि राशन ले जाने वाली गाड़ियां भी जनजातीय भाई-बहनों की ही होगी और इसके लिए हमने अपनी गारंटी पर उन्हें वाहन खरीदने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज 1 दिसंबर से हमने ये योजना प्रारंभ कर दी है। आज कुछ ब्लॉक में गाड़ियों के माध्यम से राशन वितरण प्रारंभ किया गया है और जैसे-जैसे गाड़ियां आती जाएंगी, शेष ब्लॉक्स में भी योजना का लाभ पहुँचने लगेगा। हमारा लक्ष्य फरवरी तक सभी 89 ब्लॉक में गांव-गांव राशन पहुंचाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान ने मंडला जिले की श्रीमती ममता मरावी से बात की। श्रीमती ममता ने सीएम श्री चौहान को धन्यवाद दिया और बताया कि पहले वह राशन लेने 2 किमी. दूर पैदल दूसरे गांव जाती थीं। ‘राशन आपके ग्राम’ योजना उनकी मुश्किल आसान करेगी। मंडला जिले की ही श्रीमती प्रीति तथा श्रीमती सुंदरी धुर्वे ने भी सीएम श्री चौहान को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘राशन आपके ग्राम’ योजना बहुत अच्छी योजना है। इससे उन्हें राशन लेने दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गांव में ही राशन मिल जाया करेगा।सीएम श्री चौहान ने मंडला जिले के श्री राजेश से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पहले वह बेरोजगार थे, लेकिन ‘राशन आपके ग्राम’ योजना अंतर्गत सीएम श्री चौहान की गारंटी पर उन्हें बैंक से वाहन के लिए लोन मिल गया। इस तरह उन्हें रोजगार के साथ-साथ गरीबों की सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बात

28 हजार जरूरतमंदों को टीआरआई द्वारा नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण – खाद्य मंत्री श्री सिंह
संस्थान द्वारा 11 किलो की खाद्यान्न किट खाद्य मंत्री को सौंपी

भोपाल । पोषण समृद्ध ग्राम परियोजना में ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया एवं WHH द्वारा प्रदेश के 5 विकासखंडों में 7 हजार जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। संस्था द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह को वितरित की जाने वाली खाद्यान्न किट सौंपी गई। यह खाद्यान्न किट प्रदेश के सोंडवा-अलीराजपुर, राजपुर बड़वानी, खातेगाँव देवास, बीजादाण्डी-मण्डला, अमरपुर-डिण्डोरी आदि विकासखंडों में वितरित की जाएगी।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन के लिये पोषण समृद्ध परियोजना में लोगों को नि:शुल्क राशन किट का वितरण जर्मन संस्था WHH (Welthungerhilfe) के सहयोग से किया जाएगा। TRI संस्था के प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह ने बताया कि खाद्यान्न किट में 11 किलो 100 ग्राम खाद्यान्न रहेगा, जिसमें मोटे अनाजों का मिश्रित आटा 5 किलो, मूंग दाल-1 किलो, तुअर दाल 1 किलो, काबुली चना- 500 ग्राम, गरम मसाला 200 ग्राम, मोरिंगा पाउडर- 200 ग्राम, गुड़ 2 किलो, आंवला कैडी- 200 ग्राम, सोयाबड़ी 500 ग्राम एवं मूंगफली 500 ग्राम शामिल रहेगा।

योजना में पात्र परिवारों का चयन समुदाय के द्वारा स्व-सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जा रहा है। पूर्ण रूप से पोषण किट वितरण का उद्देश्य लोगों में पोषण की कमी को पूरा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ पोषण के प्रति जागरूकता लाना है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के संबंध में लोगों को पोषणयुक्त भोजन लेने के महत्व पर किट तैयार की गई है।