1. Home
  2. राजनीति

नगर निगम की मतगणना में कांग्रेस को गड़बड़ी की संभावना,दिग्गज नेताओं को कमलनाथ ने सौंपी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी (mp congress party) के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नगर निगम महापौर पद के चुनाव से काफी उम्मीदें हैं, साथ ही यह खतरा भी है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को मोर्चों पर तैनात कर दिया है।

नगर निगम की मतगणना में कांग्रेस को गड़बड़ी की संभावना,दिग्गज नेताओं को कमलनाथ ने सौंपी जिम्मेदारी
  • कमलनाथ को भय:सत्ता का दुरुपयोग कर सकती है बीजेपी
  • 16 नगर निगमों में बड़े नेताओं को मौजूद रहने जारी किया निर्देश

बुलंदसोच ब्यूरो,भोपाल।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी (mp congress party) के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नगर निगम महापौर पद के चुनाव से काफी उम्मीदें हैं, साथ ही यह खतरा भी है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को मोर्चों पर तैनात कर दिया है। ताकि प्रशासन पर दबाव बने और गड़बड़ी को तत्काल रोका जा सके।

Read more:पंचायत चुनाव परिणाम:रीवा जिले में कौन- कहाँ जीता,यहां देखें पूरी सूची

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी समाचार में लिखा है कि हाल ही में प्रदेश के 16 नगरीय निकायों में महापौर चुनाव का मतदान संपन्न हुआ है। आगामी 17 और 20 जुलाई को इन नगरीय निकायों में मतगणना होना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इन नगरीय निकार्यों में काउंटिंग के दिन प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की तैनाती की है, जो काउंटिंग के दिन संबंधित नगरीय निकाय (शहर) क्षेत्र में रहकर स्थिति का जायजा लेंगे।

मतगणना के दिन कौन कहां रहेगा

श्री दिग्विजय सिंह भोपाल
श्री सुरेश पचौरी इंदौर
डॉ. गोविंद सिंह ग्वालियर
श्री मुकेश नायक सागर
श्री राजेंद्र कुमार सिंह सतना
श्री विवेक तंखा जबलपुर
श्री सुखदेव पांसे छिंदवाड़ा
श्री कमलेश्वर पटेल सिंगरौली
श्री बाला बच्चन उज्जैन
श्री अरुण यादव खंडवा
श्री सज्जन सिंह वर्मा बुरहानपुर
डॉक्टर गोविंद सिंह मुरैना
श्री तरुण भनोट एवं श्री लखन घनघोरिया कटनी
श्री कमलेश्वर पटेल रीवा
श्री कांतिलाल भूरिया एवं श्री विक्रांत भूरिया रतलाम
श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास