1. Home
  2. देश

प्राथमिक शिक्षकों की अब डिजिटल उपस्थिति 7.45 से 8 बजे सुबह, शिक्षकों में भारी रोष ,आंदोलन की तैयारी

डिजिटल

उत्तरप्रदेश-  प्राथमिक पाठशाला के छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाई के लिए up की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने  डिजिटल उपस्थित की योजना बनाई है।

अब उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक को सुबह 7.45 से सुबह8 8.00 बजे तक डिजिटल attendance से विद्यालय में प्रवेश करना पड़ेगा।  डिजिटल उपस्थित को लेकर उत्तर प्रदेश में शिक्षक विरोध पर उतर आए हैं। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने 15 जुलाई से व्यापक स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के दमोह जिले में शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल तरीके से सार्थक ऐप के माध्यम से हो रही है।