
बुलंदसोच न्यूज़,रीवा 12 अप्रैल 2021.
रीवा संभाग में मार्च माह के अंत तक कुल 699 करोड़ 54 लाख रूपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ। संभाग में केवल मार्च माह में ही 76 करोड़ 90 लाख रूपये की राजस्व आय की प्राप्ति हुई। इस संबंध में उपायुक्त आबकारी राघवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रीवा संभाग के सभी जिलों में वर्ष 2020-21 में मार्च माह के अंत तक अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन से संबंधित 8 हजार 576 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इनमें से 4 हजार 705 प्रकरणों में विभागीय स्तर से तथा 3 हजार 871 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
read more:बोर्ड परीक्षाएं को जून तक टालने का प्रस्ताव,प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समय का बंधन समाप्त
केवल मार्च माह में ही 593 विभागीय प्रकरण तथा 324 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किये गये। अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन पर इस वर्ष कार्यवाही करते हुए संभाग में 12 हजार 16 लीटर 200 ग्राम देशी मदिरा तथा 372 लीटर विदेशी मदिरा जब्त की गई। इस अवधि में 28.650 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर एवं 41 हजार 766 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। सतना जिले में 34 लीटर डिनेचर्ड स्प्रिट भी जब्त की गई.