1. Home
  2. मध्यप्रदेश

Damoh- क्या प्राथमिक कन्या शाला हिंडोरिया में अनहोनी घटना के इंतजार में है प्रशासन ?

कन्या शाला

दमोह- वैसे तो जगजाहिर ही है कि सरकारी कार्य में किस तरह का भ्रष्टाचार कायम है किंतु विद्यालयीन व्यवस्थाओं में भी  मजबूती से कार्य न किया जाये यह समझ से परे है।

दमोह मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला हिंडोरिया में छोटे छोटे बच्चों के लिए निर्मित विद्यालय आज खंडहर हो चुका है। 18 वर्ष पहले बना यह विद्यालय बिना देखरेख के अभाव में अंतिम सांसे गिन रहा है । छत से टपकता पानी हो, झर झर गिरती दीवारों छतों के प्लास्टर हो ,कभी भी अनहोनी घटना का सबब बन सकते हैं। और तो और विद्यालय में लगे लोहे के दरवाजों और दीवारों में बारिश के समय बिजली  का करन्ट उतरने से बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी झटका लगने का अंदेशा बना रहता है।

प्रशासन को इस विद्यालय के भवन को अतिशीघ्र छतिग्रस्त घोषित कर गिरा देना चाहिए जिससे किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।