1. Home
  2. मध्यप्रदेश

KATNI CRICKET-चयन प्रक्रिया में धांधली के कारण कटनी की क्रिकेट टीम को जबलपुर की क्रिकेट टीम ने मैदान में रौंदा,कई खिलाड़ी दहाई भी न बना सके

बुलंद सोच टीम भारतीय क्रिकेट के चयन कर्ताचेतन शर्मा के खुलासे से जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम में तहलका मचा हुआ है वही कटनी क्रिकेट टीम में चयन प्रक्रिया में हुई धांधली भी आजकल सबकी जुबां पर बनी हुई है। कटनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड द्वारा मनमाने तरीके से जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

KATNI CRICKET-चयन प्रक्रिया में धांधली के कारण कटनी की क्रिकेट टीम को जबलपुर की क्रिकेट टीम ने मैदान में रौंदा,कई खिलाड़ी दहाई भी न बना सके

बुलंद सोच टीम

भारतीय क्रिकेट के चयन कर्ताचेतन शर्मा के खुलासे से जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम में तहलका मचा हुआ है वही कटनी क्रिकेट टीम में चयन प्रक्रिया में हुई धांधली भी आजकल सबकी जुबां पर बनी हुई है।

कटनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड द्वारा मनमाने तरीके से जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित टीम को जबलपुर की क्रिकेट टीम ने बुरी तरह से हराया । कटनी के कई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाए । जबलपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 301 रन बनाए इसके ज़वाब में कटनी की टीम 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कटनी की तरफ से अंकित ने 4 अयाज ने 2 सुमित ने1 विकेट लिया।

KATNI CRICKET-चयन प्रक्रिया में धांधली के कारण कटनी की क्रिकेट टीम को जबलपुर की क्रिकेट टीम ने मैदान में रौंदा,कई खिलाड़ी दहाई भी न बना सके

आखिर हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी कटनी क्रिकेट की टीम का जिम्मेदार कौन है ? निश्चित ही चयन प्रक्रिया योग्य खिलाड़ियों को बाहर बैठाना और अपने चहेतों को टीम में रखना । क्या इसके लिए सचिव राजेश डेविड जिम्मेदार नही है ? जो एक ही एकेडमी के खिलाड़ियों को मौका देने का कार्य कर रहे हैं, आखिर HLCA के हिमांशु लालवानी की क्रिकेट एकेडमी को सचिव राजेश डेविड इतना महत्व क्यों दे रहे हैं निश्चित ही राज की बात है। इस पर कटनी क्रिकेट संघ को जांच बैठानी चाहिए नही तो कटनी की क्रिकेट का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा और योग्य खिलाड़ी भ्रष्टाचार की वजह से टीम में नही आ पाएंगे।