सड़क-सुरक्षा-स्वच्छता की तैयारियां जोरों पर,बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की दीवारों पर दिखेगी गोंड आर्ट
बुलंदसोच न्यूज़,12 नवम्बर 2021,भोपाल।
PM मोदी 15 नवंबर को भोपाल आएंगे।MP की राजधानी भोपाल में PM नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर है।PM को यहां पर आदिवासी समाज की झलक भी दिखाई जाएगी। होशंगाबाद रोड स्थित BU (बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी) से लेकर हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में PM का स्वागत करेंगे।वहीं, BU की दीवारों पर गोंड पेंटिंग बनाई जा रही है। स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश देती पेंटिंग भी रहेंगी।
Read more:राज्य सरकार अब घर घर पहुंचाएगी शराब,एप के माध्यम से ऑनलाइन होगी बुकिंग
भोपाल के जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय सम्मेलन में PM मोदी 1 घंटा 15 मिनट रहेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से BU कैम्पस पहुंचेंगे। यहां से बाय रोड हबीबगंज स्टेशन जाएंगे। वे नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद इसी रास्ते से वापस BU कैम्पस में बने हेलिपेड पर आएंगे। यही वजह है कि BU से स्टेशन के बीच के रास्ते को चमकाया जा रहा है। अब तक साइकिल ट्रैक का रंगरोगन किया जा चुका है। BRTS कॉरिडोर को डस्ट फ्री करने के लिए डामरीकरण और सफाई की जा रही है। सर्विस रोड के डिवाइडर की रंगाई-पुताई, वीर सावरकर ब्रिज की रेलिंग से लेकर सड़क तक चमकाई जा रही है। 3 दिन में ही इस रूट की तस्वीर बदल गई है।
होशंगाबाद रोड पर स्थित सायकल ट्रैक हो गया कलरफुल
PM मोदी होशंगाबाद रोड की एक लेन से आएंगे और वापस लौटेंगे। इस पर डामरीकरण किया जा चुका है। इस लेन के पास ही साइकिल ट्रैक भी है,जिसे कलरफुल किया जा रहा है। BRTS कॉरिडोर को डस्ट फ्री बनाने के लिए सफाई की गई है।
15 पेंटिंग में दिखेगी गोंड कला
BU की दीवारों पर करीब 15 गोंड पेंटिंग बनाई जा रहीं हैं। पेंटिंग में गोंड कला की झलक है। पेंटिंग आदिवासी समाज के लोग बना रहे हैं, जो भोपाल में ही रहते हैं। पेंटिंग में जंगल, पशु-पक्षी की झलक दिखाई दे रही है।
कुछ इस प्रकार होगी PM मोदी की सुरक्षा व्यवस्था
PM मोदी के आने से पहले 3 दिन का रिहर्सल होगी,जो शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इसमें पुलिस, जिला प्रशासन समेत अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जिस रूट से प्रधानमंत्री आएंगे वहां से भी काफिला गुजरेगा। सिक्युरिटी, ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट आदि पर फोकस रहेगा।