
बुलंदसोच डेस्क रिपोर्ट.
मध्य प्रदेश (MP)के कई ज़िलों में अगले महीने से लॉकडाउन खुलने की खबरें हैं. सरकार ने राजधानी भोपाल समेत कई ज़िलों में कर्फ्यू खत्म करने की कवायद 1 जून से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन सवाल यह है कि यह अनलॉक कैसे किया जाए? क्या एकदम से पूरी तरह सारे प्रतिबंध खत्म कर दिए जाएं या किसी चरणबद्ध ढंग से? अगर इस मामले में आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसे सीधे सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं.
Read more:राज्य सरकार अब घर घर पहुंचाएगी शराब,एप के माध्यम से ऑनलाइन होगी बुकिंग
मध्य प्रदेश (MP)में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. एक तरफ राज्य के कुछ मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है, जो धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू खत्म करने के संबंध में रणनीति बनाने संबंधी सुझाव देगी, तो दूसरी तरफ सीधे लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए ईमेल या वॉट्सएप के ज़रिये प्रदेश की जनता से इस बारे में राय देने को कहा है.
आप कैसे दे सकते हैं सुझाव?
सीएम ने अपने ट्वीट में आम लोगों को सुझाव भेजने के तीन रास्ते बताए हैं. आप 31 मई, 2021 तक सरकार को सुझाव भेजने के लिए सबसे पहले तो covid19.homemp@gmail.com एड्रेस पर ईमेल कर सकते हैं. दूसरे, mp.mygov.in पोर्टल पर जाकर अपनी बात कह सकते हैं और इससे भी ज़्यादा आसान तरीका यह है कि आप अपनी बात +91-909 815 1870 नंबर पर वॉट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं.