1. Home
  2. राजनीति

पंचायत चुनाव मतगणना LIVE:3 चरणों मे सम्पन्न पंचायत चुनाव के नतीजे आज,निर्दलीय और कांग्रेस के बीच जिपं की कुर्सी

3 चरणों में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे।विकासखण्ड मुख्यालयों में प्राप्त परिणामों का सारणीकरण किया जा रहा है।जल्द ही जीते उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की जाएगी रीवा जिला पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ज्यादा संख्या में जीत रहे हैं तो वहीं निर्दलीयों के मुकाबले कांग्रेस भी पीछे नहीं है।

बुलंदसोच न्यूज़,ब्यूरो रीवा।

Panchayat chunav result 2022 in mp:3 चरणों में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे।विकासखण्ड मुख्यालयों में प्राप्त परिणामों का सारणीकरण किया जा रहा है।जल्द ही जीते उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की जाएगी रीवा जिला पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ज्यादा संख्या में जीत रहे हैं तो वहीं निर्दलीयों के मुकाबले कांग्रेस भी पीछे नहीं है।गांव की सरकार में भाजपा पिछड़ती हुई दिख रही है।ऐसे में संभावना है कि जिला पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी निर्दलीयों और कांग्रेस के बीच रह सकती है।

Read more:REWA:छात्रों ने पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव से आमजन को किया जागरूक

उल्लेखनीय है कि तीनों चरणों में मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना का कार्य संपन्न हो गया है। उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का सारणीकरण करके चुनाव परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को 9 विकासखण्ड मुख्यालयों में की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प (collecter and district election officer manoj pushp) ने बताया कि सारणीकरण के लिए 14 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालयों में व्यवस्था की गई है। सारणीकरण का कार्य सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ हो गया। संभावना है कि शाम तक 9 जनपद में 32 जिला पंचायत सदस्य, 223 जनपद सदस्य, 820 ग्राम पंचायत व 14833 पचों के परिणाओं की अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी।

सारणीकरण से पहले एक नजर में सबकुछ

रीवा जिले की जनपद

1- रीवा
2- रायपुर कर्चुलियान
3- मऊगंज
4- हनुमना
5- नईगढ़ी
6- त्योंथर
7- जवा
8- सिरमौर
9- गंगेव
कुल – 9
जिला पंचायत वार्ड की संख्या

  • रीवा – 4
  • रायपुर कर्चुलियान – 4
  • मऊगंज – 3
  • हनुमना – 4
  • नईगढ़ी – 2
  • त्योंथर – 4
  • जवा – 3
  • सिरमौर – 4
  • गंगेव – 4
    कुल – 32
    जनपद पंचायत वार्ड की संख्या
  • रीवा – 25
  • रायपुर कर्चुलियान – 25
  • मऊगंज – 25
  • हनुमना – 25
  • नईगढ़ी – 25
  • त्योंथर – 25
  • जवा – 25
  • सिरमौर – 25
  • गंगेव – 25
    कुल – 223
    ग्राम पंचायतों की संख्या
  • रीवा – 92
  • रायपुर कर्चुलियान – 104
  • मऊगंज – 82
  • हनुमना – 98
  • नईगढ़ी – 76
  • त्योंथर – 97
  • जवा – 80
  • सिरमौर – 103
  • गंगेव – 88
    कुल – 820
    पंच वार्ड की संख्या
  • रीवा – 1752
  • रायपुर कर्चुलियान – 1873
  • मऊगंज – 1276
  • हनुमना – 1821
  • नईगढ़ी – 1406
  • त्योंथर – 1791
  • जवा – 1491
  • सिरमौर – 1779
  • गंगेव – 1644
    कुल – 14833 उम्मीदवार और एजेंट
  • Read more:REWA:निकाय चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न,रीवा शहर में 62 फीसदी तो निकायों में 76 फीसदी मतदान