रायपुर सोनौरी /
त्योंथर पूर्वांचल स्थित रॉयपुर मोड़ चौराहा जहाँ पर एक भी नलकूप न होने के कारण यहां के लोगो ,राहगीरों व दुकानदारों को पानी के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ।
यहां पर एक नलकूप पहले से था जिसे रोड निर्माण उपरांत बंसल कंपनी द्वारा उखाड़ दिया गया लेकिन बाद में अन्यत्र कही भी इसे स्थापित नहीं कराया गया लगभग एक वर्ष हो चुके है पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है इस सम्बंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई भी इस विषय को गंभीरता से नही लिए जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है ।
व्यवस्था का आलम यह है कि जिस चौराहे पर आम जन जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक #जल जिसके लिए लोग तरस रहे वही दूसरी और ठीक चौराहे पर जीवन नाशिनी एवं सरकार की वित्तपोषिणी #मदिरा की दुकान धड़ल्ले से संचालित हो रही है जिस कारण कभी कभी शराबियों द्वारा सभ्य समाज को अपमानित भी किया जाता रहा है चौराहे से ही होकर हायर सेकेंडरी विद्यालय के लिए रास्ता है जहां छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए जाते है वो भी डरे सहमे रहते है कि कब किसी असामाजिक तत्व से उनका सामना हो जाये ।
साभार- बृजेश ,श्रीकांत