
- गैंग की लेडी बॉस ने व्यापारी से मांगे 50 लाख रुपये
- पुलिस ने लेडी बॉस समेत 4 गुर्गों को किया गिरफ्तार
बुलंदसोच ब्यूरो रिपोर्ट सतना।
सतना पुलिस (satna police)ने फोन पर दोस्ती कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले हनीट्रैप गैंग (honey trap gang)का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग की लेडी बॉस और उसके 4 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पौने 2 लाख रुपए की नगदी के अलावा लाखों रुपए के चेक, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक छोटी सब्जी मंडी स्टेशन रोड के पास रहने वाले संजय जैन को इस गिरोह ने रजनी उर्फ रश्मि के जरिए अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया था। लगभग तीन माह पहले रजनी ने रश्मि बनकर संजय जैन के मोबाइल पर फोन किया। उसके बाद वह लगातार उसे फोन करने लगी। उसने संजय से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे बाइपास रोड पर संगम बेला के पास अपने अस्थायी निवास पर बुलाया। संजय वहां पहुंचा तो रजनी उर्फ रश्मि के अन्य साथी वहां पहले से मौजूद थे। सभी ने संजय को पीटा, वीडियो बनाए और बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। उससे लेडी ब्लैकमेलर ने 50 लाख रुपए की डिमांड कर दी। संजय ने असमर्थता जताई तो लेडी ब्लैकमेलर और उसकी गैंग ने उसे बदनाम करने का भय दिखाया। उन्होंने संजय से 5-5 लाख रुपए के 4 सेल्फ चेक भी ले लिए। गैंग ने उनमें से एक को कैश करा कर 5 लाख रुपए हड़प भी लिए लेकिन शेष चेक कैश नहीं हो पाए।
पुलिस ने सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार
इस गिरोह की सरगना रश्मि सिंह उर्फ रजनी पटेल पति उत्तम पटेल 38 वर्ष निवासी कारीतलाई कैमोर जिला कटनी को उसके चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दूसरे लोगों में अजय पाठक पिता ललित पाठक 32 वर्ष निवासी खाम्हा खूझा, जगजाहिर उर्फ राघवेंद्र सिंह पिता कुबेर सिंह 35 वर्ष निवासी खाम्हा खूझा हाल निवासी दक्षिणी पतेरी, अनुज सिंह पिता दिनेश सिंह 41 वर्ष निवासी डढ़िरांव मणिहान मिर्जापुर हाल निवासी दक्षिणी पतेरी और विजय दाहिया पिता ददोली दाहिया 50 वर्ष निवासी नकटी हाल निवासी बंजरहा तालाब के पास सतना शामिल हैं।
Read more:MP weather Report:आधा प्रदेश पानी-पानी तो विंध्य में पड़ा सूखा,जानिए कब होगी बारिश