1. Home
  2. राजनीति

RAJYASABHA ELECTION MP: मतदान से पहले ही निर्विरोध चुने गए विवेक तन्खा,कविता पाटीदार,सुमित्रा बाल्मिकी

राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए भले ही अन्य राज्यों में घमासान और क्रॉस वोटिंग की आशंका हो लेकिन मध्यप्रदेश(MP) में तो तीनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ है।

RAJYASABHA ELECTION MP: मतदान से पहले ही निर्विरोध चुने गए विवेक तन्खा,कविता पाटीदार,सुमित्रा बाल्मिकी

बुलंदसोच न्यूज़,03 जून 2022 भोपाल.

राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए भले ही अन्य राज्यों में घमासान और क्रॉस वोटिंग की आशंका हो लेकिन मध्यप्रदेश(MP) में तो तीनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ है। दो सीट पर बीजेपी सांसद चुने गए हैं तो एक सीट कांग्रेस के मिली है.

दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए विवेक तन्खा

कांग्रेस के विवेक तन्खा लगातार दूसरी बार राज्यसभा (rajyasabha) के लिए चुने गए हैं. वहीं बीजेपी की दोनों महिला उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मिकी भी निर्विरोध चुन ली गयीं हैं।

10 जून को होना है मतदान

चुनाव आयोग के राज्यसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा के तहत 24 मई को अधिसूचना जारी हुई थी. 31 मई तक नामांकन दाखिल होना था. 3 जून नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी और 10 जून को मतदान होना है. लेकिन मध्यप्रदेश में चुनाव के हालात नहीं बने.हरियाणा और राजस्थान में क्रॉस वोटिंग की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस अपने विधायकों को नजरबंद कर रही है. लेकिन मध्यप्रदेश में बिना किसी सियासी उठापटक के तीनों सीटों पर सांसद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इनमें से दो सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस उम्मीदवार को निर्वाचित किया गया है.

Read more:दुर्घटना का शिकार हुई यातायात पुलिस:चेकिंग के दौरान रुकवाई कार तो पुलिसकर्मी को ठोककर फरार हुआ चालक

कोई चौथा नहीं था मैदान में

विवेक तन्खा ने 30 मई को नामांकन दाखिल किया था. वहीं बीजेपी उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मिकी ने 31 मई को नामांकन दाखिल किया. इन तीन नामांकन के अलावा राज्यसभा सीट के लिए किसी चौथे प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. नाम वापिस लेने की समय सीमा आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे खत्म हो गयी. इसलिए राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. निर्विरोध निर्वाचन के कारण 10 जून को अब मतदान नहीं होगा. आज शाम तक बीजेपी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों को उनका प्रमाण पत्र मिल जाएगा.

Read more:मोस्ट वांटेड मुख्तार मलिक की गैंगवार में मौत,पुलिस को मिली डेड बॉडी