
- कांग्रेस के महापौर प्रत्यासी अजय मिश्र बाबा चुनाव जीते
- परिषद में किसी भी पार्टी को नहीं मिला स्पष्ट बहुमत
बुलंदसोच न्यूज़,20 जुलाई 2022 ब्यूरो रीवा।

नगर पालिक निगम रीवा की मतगणना लगभग पूर्ण हो चुकी है।कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने लगभग 8953 मतों से बीजेपी के प्रबोध व्यास को चुनावी मैदान में शिकस्त दे दी है।मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई और लगभग 1 बजे तक स्थिति पानी की तरह साफ हो गई।5 चरणों मे सम्पन्न हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले चरण से ही बढ़त बना ली और आखिरी चरण तक यह बढ़त निरंतर बनी रही।अंततः बीजेपी प्रत्याशी लगभग 9000 मतों से चुनाव हार गए।रीवा के नगर निगम चुनाव में खास बात यह रही कि भले ही जनता ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को चुनाव जिताया हो लेकिन परिषद में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है।
निर्दलीयों के हाँथ में परिषद
45 वार्डों वाले नगर पालिक निगम रीवा की परिषद में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ है।बीजेपी के जहां 18 पार्षदों ने जीत दर्ज की तो वहीं भाजपा से एक कम 17 पार्षद कांग्रेस के जीत सके।10 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा रहा है।वार्ड क्रमांक 2,3,5,7,9,10,12,16,17,18,19,20,24,29,32,35,36,38 में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने जीत हासिल की तो वार्ड क्रमांक 4,6,8,11,14,15,23,25,26,27,31,33,34,37,39,44,45 में कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीते।वार्ड क्रमांक 1,13,21,22,28,30,40,41,42,43 में निर्दलीय प्रत्यशियों ने चुनाव जीता।