कोरोना संक्रमण के कारण अतिगंभीर मरीजों को जीवन रक्षक दवाई के तौर पर दिये जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के 18
वॉक्स शासकीय वायुयान द्वारा रीवा पहुंचे। रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक एवं
डीन संजय गांधी अस्पताल डॉ. मनोज इंदुलकर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रदेश के विभिन्न संभागों व जिलों में
भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय वायुयान से 18 वॉक्स की खेप रीवा पहुंची। प्रत्येक वॉक्स में 48 वायल्स हैं। प्राप्त किये
गये 18 वॉक्सों में 10 वॉक्स संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को तथा 4-4 वॉक्स मेडिकल कालेज रीवा व मेडिकल कालेज
शहडोल को पुर्न आवंटित किये गये। चोरहटा हवाई पट्टी में इस दौरान अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. एस.डी. गर्ग, डॉ.
संजीव शुक्ला, उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे।
Read more:लॉकडाउन2.0:कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से पुनः की जा सकती है तालाबंदी
यह भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम के लिए ये हैं 5 सबसे किफायती प्लान,कम पैसे में हाईस्पीड इंटरनेट और भरपूर डेटा
यह भी पढ़ें:रीवा संभाग में मार्च माह तक लगभग 700 करोड़ का मिला आबकारी राजस्व,अवैध शराब के 8576 प्रकरणों में
बोर्ड परीक्षाएं को जून तक टालने का प्रस्ताव,प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समय का बंधन समाप्त