
REWA:कांग्रेस नेता एवं पार्षद प्रत्याशी के पति पर भाजपा नेता ने किया प्राणघातक हमला,हालात नाजुक
- कांग्रेस का आरोप-हार से बौखलाए भाजपा के नेता मारपीट पर उतारू
- इधर मारपीट उधर भाजपा समर्थकों के साथ बीएलओ का मतदाता पर्ची बांटने का वीडियो वायरल
बुलंदसोच न्यूज़,रीवा ब्यूरो 12 जुलाई रीवा।
रीवा नगर निगम समेत जिले के 9 नगर परिषदों में 13 जुलाई को मतदान होना है।मतदान से पूर्व ही रीवा बीजेपी के नेता मारपीट में उतारू हो गए हैं।कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 15 से पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रत्याशी के पति अशोक पटेल झब्बू पर प्राणघातक हमला हुआ है।गंभीर हालत में झब्बू को जिले के संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना का कारण मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने में रोक लगाना बताया जा रहा है।
हासिल जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 15 के रतहरी में भाजपा नेता रामराज पटेल एवं उनके परिवार के लोग मतदाताओं को लुभाने देर रात शराब बाँट रहे थे,जिसकी जानकारी पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू को हुई तो वे पुलिस को सूचना देकर तत्काल मौके पर पहुंचे और शराब बांटने में रोक लगा दी।इसी बात से खिन्न भाजपा नेता रामराज पटेल एवं उनके परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर अशोक पटेल को जमकर पीटा और अधमरा कर मौके से फरार हो गए।जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंचकर घायल झब्बू पटेल को पहले सिटी कोतवाली थाना ले जाकर शिकायत दर्ज कराई उसके बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।गंभीर रूप से घायल झब्बू पटेल की हालत नाजुक बनी हुई है।

महापौर प्रत्याशी समेत मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा एवं कांग्रेस के तमाम नेता एवं पार्षद प्रत्याशी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे एवं प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की है।कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हार से बौखलाई हुई है,इसलिए अब मारपीट पर उतारू हो गई है।ये प्रशासन का सहयोग लेकर इस तरह के कारनामे कर रहे हैं।
Read more:MP ROJGAR NEWS-20000 अतिथि शिक्षकों की हो रही भर्ती, 40 हजार पद फिर भी रिक्त
बीएलओ का भाजपा समर्थकों के साथ मतदाता पर्ची बांटने का वीडियो वायरल
वार्ड क्रमांक 15 में जहां भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगा है तो वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 26 में पार्षद प्रत्याशी स्वतंत्र शर्मा ने बीएलओ का भाजपा समर्थकों के साथ मतदाता पर्ची बांटने का वीडियो वायरल किया है।जिले में अब तक सम्पन्न हुए चुनाव में कई जगह ऐसी शिकायतें मिली है कि बीएलओ ने मतदाता पर्ची भाजपा समर्थको के साथ मिलकर चिन्हित मतदाताओं तक पहुंचाई है।अन्य मतदाताओं को समपन्न हुए चुनाव में मतदाता पर्ची ही नहीं मिली है।