1. Home
  2. देश

शिवसेना विधायक को गुजरात पुलिस ने जमकर पीटा,पत्नी ने दर्ज कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार खतरे के निशान में पहुंच गई है।कर्नाटक,मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर गौर करें तो हुबहू वही हालात महाराष्ट्र सरकार के हैं।देखना बड़ा दिलचस्प है कि अब उद्धव सरकार कितने समय तक के लिए बची है।हालांकि इन सब के बीच महाराष्ट्र के अकोला से विधायक नितिन देशमुख बागी गुट को छोड़कर उद्धव ठाकरे के पास आना चाहते थे, लेकिन उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया है।

विधायक नितिन देशमुख जाना चाहते थे मुंबई,एयरलिफ्ट कर ले जाए गए गुवाहाटी

बुलंदसोच न्यूज़,डेस्क रिपोर्ट।

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार खतरे के निशान में पहुंच गई है।कर्नाटक,मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर गौर करें तो हुबहू वही हालात महाराष्ट्र सरकार के हैं।देखना बड़ा दिलचस्प है कि अब उद्धव सरकार कितने समय तक के लिए बची है।हालांकि इन सब के बीच
महाराष्ट्र के अकोला से विधायक नितिन देशमुख बागी गुट को छोड़कर उद्धव ठाकरे के पास आना चाहते थे, लेकिन उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया है।

Read more:रीवा का महापौर बनने 14 लोगों ने दाखिल किया पर्चा,45 वार्डो में 229 पार्षद के दावेदार
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना ने कहा है कि एकनाथ शिंदे में खेमे में शामिल अकोला से विधायक नितिन देशमुख को सूरत की होटल में गुजरात पुलिस ने पीटा। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन उन्हें बंधक बनाकर गुवाहाटी ले जाया गया है।

गुजरात से असम शिफ्ट किये गए विधायक

सूरत के स्थानीय शिवसेना नेता परेश खेर ने मीडिया को बताया कि नितिन देशमुख होटल से निकलकर एक चौराहे पर आए, जहां उन्होंने हम लोगों से मुंबई जाने के लिए मदद मांगी। हम लोग जब तक चौराहे पर पहुंचे, तब तक उन्हें पुलिस पकड़कर होटल ले जा रही थी। हम लोग भी उनके पीछे-पीछे चल दिए, लेकिन होटल के बार हमें रोक दिया गया।

Read more:GOVT JOB:आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका,SSB में SI और कॉन्‍स्‍टेबल के लिए बम्पर भर्ती,वेतन 35 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक

सूरत में मौजूद शिवसेना विधायक की पत्नी ने कहा- मेरे पति लापता उनकी जान को खतरा

मंगलवार को नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि ने अकोला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। प्रांजलि ने शिकायत में कहा- उनके पति मंगलवार सुबह तक अकोला में अपने घर आने वाले थे, लेकिन सोमवार शाम से ही उनका फोन नहीं लग रहा है। मेरे पति लापता हो गए हैं और उनकी जान को खतरा है।