बुलंदसोच न्यूज़,26 मार्च 2021 रीवा/सीधी।
राजस्व विभाग का घूंसखोर तहसीलदार और उसका बाबू 2000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में फंस गया।यह कार्यवाही सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार रामपुर नैकिन लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने भूमि के अभिलेख सुधार से संबंधित प्रतिवेदन एसडीएम की ओर भेजने के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी,जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार पिता हीरामणि कोरी ने कर दी,शिकायत की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन मे तहसीलदार वा तहसील के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप कर लिया।
Read more:सतना:तीन करोड़ से अधिक की लूट में पुलिस को परिचितों पर शक,वारदात बनी चुनौती
बताया गया कि आरोपी तहसीलदार द्वारा शिकायतकर्ता को रिश्वती रुपए 2000/रूपए अपने बाबू देवेंद्र कुमार पिता हीरामणि कोरी उम्र 45 वर्ष ,पद – सहायक वर्ग 3 को देने को कहे जाने पर बाबू देवेंद्र कुमार 2000/रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया। इस पूरी कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार,निरीक्षक डी. एस. मरावी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल के द्वारा की गई।