Saturday, July 19, 2025

About Us – Buland Soch News

“बुलंद सोच” सिर्फ एक नाम नहीं, एक विचार है — ऐसा विचार जो सच्चाई की खोज करता है, सवाल पूछता है और जनसरोकार की बात करता है। हमारा मानना है कि जब सोच बुलंद होती है, तभी समाज जागरूक होता है, और देश बदलता है।

Buland Soch News एक स्वतंत्र और निष्पक्ष हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से उन खबरों को सामने लाता है, जिन्हें अक्सर मुख्यधारा की मीडिया अनदेखा कर देती है।

हमारा लक्ष्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बनना है — चाहे वो गाँव हो या शहर, बेरोज़गारी हो या भ्रष्टाचार, शिक्षा हो या प्रशासन।

हमारी विशेषताएं

  • मध्यप्रदेश पर विशेष कवरेज (रीवा, भोपाल, सतना, मऊगंज सहित सभी संभाग)
  • MP Info से सरकारी घोषणाओं और योजनाओं की सत्यापन सहित रिपोर्टिंग
  • RTI आधारित विशेष खोजी रिपोर्ट
  • बुलंद व्यंग्य, संपादकीय और जन विचार
  • शिक्षा, रोजगार, महिला एवं बाल विकास, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर फोकस

संपादकीय टीम

संपादक: अभिषेक दुबे (कार्यकारी संपादक – अवैतनिक)

रिपोर्टिंग नेटवर्क: भोपाल, रीवा, सतना, छतरपुर, उज्जैन, इंदौर

कार्यालय

Buland Soch News
19/6, अंजली कॉम्प्लेक्स, साउथ टी.टी. नगर, भोपाल – 462003, मध्यप्रदेश

संपर्क करें:

📧 Email: bulandsochnews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.bulandsoch.com
📱 YouTube: Buland Soch YouTube Channel
📘 Facebook: facebook.com/bulandsochnews

“हम न बिकेंगे, न झुकेंगे — बस बोलेंगे वही जो जनता के हक़ में हो”