विन्ध्य का सितारा सलमान (SALMAN KHAN ) के साथ लगातार 4 फ़िल्म में TIGER 3
रीवा/
विन्ध्य प्रदेश की प्रतिभा कुमुद मिश्रा (kumud mishra) सलमान खान की सफलतम फिल्मों के साथी बने हुए हैं । कुमुद सलमान खान के साथ 3 फिल्में बैक टू बैक पहले ही कर चुके हैं जो सुपर हिट साबित हुई है। कुमुद ने फ़िल्म सुल्तान, टाइगर ज़िंदा है , भारत में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में राज किया। अब कुमुद सलमान खान की टाइगर सीरीज के तहत टाइगर 3 में दिखाई देंगे , मीडिया की नजरों से कुमुद भी छुप नही पाए हाल ही में टाइगर3 की शूटिंग में वो पठानी शूट पहने नजर आए।
गौरतलब है कि कुमुद मिश्रा रीवा जिले के अमाव गांव के रहने वाले हैं, उनकी पहली फ़िल्म सरदारी बेग़म है , 1971 the prisoners of war उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है , फ़िल्म राम सिंह चार्ली में मुख्य भूमिका निभाते हुए कई फ़िल्म फेस्टिवल में बेहतरीन अभिनेता के लिए सराहा गया। कुमुद मिश्रा की आनेवाली फिल्मों में मिशन मजनू ( Misson majnu) है जी sidharth malhotra के साथ है ।