drishyam 2 जैसी सफलता क्या इस वर्ष भी बॉलीवुड की फिल्में देंगी शाहरुख ,आमिर,सलमान की इज्ज़त दांव पर
मुंबई/ बॉलीवुड को इस वक़्त जितना डर हॉलीवुड की फिल्मों से नही है उससे ज़्यादा कॉलीवुड से है। बीते वर्ष में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और अजय देवगन की दृश्यम2 अनूपम खेर की the kashmir files ही कुछ चुनिंदा फिल्में हैं जो 200 करोड़ तक कि कमाई करने में सफ़ल रही रणवीर कपूर की ब्रम्हास्त्र

मुंबई/
बॉलीवुड को इस वक़्त जितना डर हॉलीवुड की फिल्मों से नही है उससे ज़्यादा कॉलीवुड से है। बीते वर्ष में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और अजय देवगन की दृश्यम2 अनूपम खेर की the kashmir files ही कुछ चुनिंदा फिल्में हैं जो 200 करोड़ तक कि कमाई करने में सफ़ल रही रणवीर कपूर की ब्रम्हास्त्र भी 400 करोड़ तक पहुंचने में सफल रही ।
खान तिकडी को देखा जाय तो बीते वर्ष कुछ खास नही रहा आमिर की एक मात्र फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा भी कुछ खास कमाल नही कर पाई वही शाहरुख खान लगातार फ्लॉप फिल्मों से उबर नही पा रहे हैं।
इस वर्ष भी कई फिल्में लगातार आ रही हैं देखना है दर्शक किसको सर पर बिठाएंगे । शाहरुख खान की pathan ,सलमान की किसी का भाई किसी की जान , सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू, और अर्जुन कपूर की kuttey।