1. Home
  2. मध्यप्रदेश

ग्वालियर में अनूठी लूट : कारोबारी की पत्नी के पैर छूकर लुटेरा बोला- आप मां जैसी हैं पर माफ करना मेरी बहन की शादी है

ग्वालियर में लूट की अनूठी वारदात हुई। एक बदमाश डिलिवरी बॉय बनकर एक कारोबारी के घर में घुसा। उसने खिलौना पिस्तौल व चाकू के दम पर कारोबारी की पत्नी को धमकाकर चार लाख का माल लूट लिया, लेकिन भागने से पहले उसने कारोबारी की पत्नी के पैर छुए व बहन की शादी का बहाना बनाकर

ग्वालियर में लूट की अनूठी वारदात हुई। एक बदमाश डिलिवरी बॉय बनकर एक कारोबारी के घर में घुसा। उसने खिलौना पिस्तौल व चाकू के दम पर कारोबारी की पत्नी को धमकाकर चार लाख का माल लूट लिया, लेकिन भागने से पहले उसने कारोबारी की पत्नी के पैर छुए व बहन की शादी का बहाना बनाकर अपराध के लिए माफी मांगी।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में लूट की अनूठी वारदात सामने आई है। एक होजियरी कारोबारी के घर में घुसे लुटेरे ने उनकी पत्नी के पैर छुए और बोला- आप मेरी मां जैसी है, लेकिन माफ करना मेरी बहन की शादी है। इसके बाद लुटेरे ने टॉय गन व चाकू के दम पर कारोबारी की पत्नी व नौकरानी को बंधक बनाया और उनके हाथ-पैर बांधकर करीब चार लाख का माल ले उड़ा। 

डिलिवरी बॉय बनकर आया, पहले लूटा बाद में छूए पैर

लूट की यह अनूठी घटना ग्वालियर की समाधिया कॉलोनी के कृष्णा एनक्लेव दिलीप कुकरेजा के घर में हुई। लुटेरा डिलिवरी बॉय बनकर उनके घर में घुसा। उसने कुकरेजा की पत्नी वंदना को खिलौना पिस्तौल अड़ाई और हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया। इसी तरह उसने नौकरानी सुनीता को चाकू दिखाकर धमकाया। लूटपाट करने के बाद बदमाश ने कारोबारी की पत्नी के पैर छूए। 

महाराज बाड़ा पर है दुकान

कारोबारी कुकरेजा की ग्वालियर के प्रसिद्ध महाराज बाड़ा पर होजियरी की दुकान है। गुरुवार सुबह दिलीप कुकरेजा और बेटा उमेश दुकान पर निकल गए थे। घर पर पत्नी वंदना और नौकरानी सुनीता थे। शाम करीब चार बजे एक युवक डिलिवरी बॉय बनकर आया। उसने आते ही वंदना पर पिस्तौल तान दी। इस पर दोनों के बीच झूमाझटकी हुई। इसी बीच लुटेरे की पिस्तौल गिरी तो टूट गई। इसके बाद उसने चाकू निकाल लिया। वंदना को काबू में करने के बाद उसने उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद घर में से चार लाख रुपये का सामान ले उड़ा।  ग्वालियर के एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर के अनुसार आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज देख कर बदमाश की तलाश की जा रही है। लूट के सामान में दो लाख पचास रुपये नकद, आभूषण व अन्य सामग्री है