1. Home
  2. मध्यप्रदेश

त्योंथर और मऊगंज में कौन मारेगा बाजी,आखिर सरकार का जिला बनाने के लिए पहली पसंद ?

भोपाल/ चुनावी वर्ष में सरकारें नित नई नई घोषणाएं करती रहती हैं,इसी को मद्देनजर रखते हुए क्या आनेवाले दिनों में मध्यप्रदेश सरकार नए जिले की घोषणा कर सकती है। रीवा जिले को अलग कर त्योंथर या मऊगंज में से किसी एक तहसील को जिला बनाया जा सकता है। त्योंथरऔर मऊगंज दो तहसील जिला बनने की

त्योंथर और मऊगंज में कौन मारेगा बाजी,आखिर सरकार का जिला बनाने के लिए  पहली पसंद ?

भोपाल/

चुनावी वर्ष में सरकारें नित नई नई घोषणाएं करती रहती हैं,इसी को मद्देनजर रखते हुए क्या आनेवाले दिनों में मध्यप्रदेश सरकार नए जिले की घोषणा कर सकती है। रीवा जिले को अलग कर त्योंथर या मऊगंज में से किसी एक तहसील को जिला बनाया जा सकता है।

त्योंथरऔर मऊगंज दो तहसील जिला बनने की होड़ में शामिल हैं ,किसका पलड़ा फ़िलहाल भारी है आइये जानते हैं।

त्योंथर तहसील को भी शिवराज सरकार जिला के लिए चुन सकती है क्योंकि यह क्षेत्र उपजाऊ भी है, रेलवे से भी जुड़ा हुआ है,हाल ही में कटरा को औद्योगिक क्षेत्र के लिए अहम माना है लेकिन एक समस्या यह है कि यहां के जनप्रतिनिधि चाहे वो विधायक हो या सांसद या किसी भी पार्टी कांग्रेस बीजेपी बसपा के बड़े नेता हों त्योंथर को जिला बनाने के लिए अपनी बात पुरजोरतरीके से रखने में असफल रहे वही जो कुछ भी विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधि हैं वही अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं।

मऊगंज जिला बनने की होड़ में सबसे आगे है ,औद्योगिक क्षेत्र मऊगंज पहले से ही प्रस्तावित है। हालांकि यहां पानी की समस्या हो सकती है फ़िर भी यहां और आसपास के जनप्रतिनिधि नेता बहुत पहले से जिला की मांग करते आ रहे हैं । मऊगंज के विधानसभा क्षेत्र के विधायक और देवतालाब से विधायक विधानसभा अध्यक्ष भी मऊगंज को जिला बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर सकते हैं।

4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मऊगंज यात्रा के दौरान त्योंथर मनगवां देवतालाब और मऊगंज को मिलाकर नए जिले को घोषणा हो सकती है।