Jabalpur: 25 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की भेट चढ़ा एसआई
25 हजार की रिश्वत लेते
Jabalpur: 25 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की भेट चढ़ा एसआई
बुलंदसोच 10 फरवरी जबलपुर
जबलपुर:एक एसआई को लोकायुक्त ने 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, एसआई जबलपुर के बेलबाग थाना में पदस्थ था,
420 के प्रकरण में आरोपी न बनाने मांगी थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक कुमारी दुर्गा चौधरी पिता बिन्नू लाल चौधरी उम्र 23 वर्ष ग्वारीघाट रोड जबलपुर को धारा 420 के प्रकरण में आरोपी न बनाने की एवज में धाना बेलबाग जबलपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक राम सुहावन अनुरागी उम्र 31 वर्ष ने 25000 की हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा लोकायुक्त में की गई शिकायत के आधार पर पहुँची लोकायुक्त की टीम ने आज डुमना नेचर पार्क इंडियन कॉफी हाउस जबलपुर में आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है,