वंदे भारत ट्रेन अब रीवा से भी, दस अक्टूबर से संचालन की तैयारी

रीवा-
विंध्य के लिए 10 अक्टूबर का दिन यादगार बनने वाला है क्योंकि इस दिन से भारत की सबसे तेज चलने वाली व सर्व सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन वंदे भारत रीवा से रानीकमलापति स्टेशन के बीच चलेगी ।
20174 रीवा से रानीकमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से सुबह 5.30 पर रवाना होगी सतना ,मैहर ,कटनी , जबलपुर,नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम होते हुए 13.30 पर रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगी। 20173 वंदे भारत एक्सप्रेस रानीकमलापति से रीवा के लिए 15.30 मिनट पर रीवा के लिए रवाना होगी जो रात 23.30 मिनट पर रीवा पहुँचेगी।