1. Home
  2. बुलंद-विशेष

भर्ती परीक्षा में दो अभ्यर्थी 48 विषयों से पोस्टग्रेजुएट ,पांच अभ्यर्थी 26 विषयों से पोस्टग्रेजुएट बता आवेदन किया

राजस्थान लोकसेवा

राजस्थान-

सहायक आचार्य (कालेज शिक्षा) विभाग परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के बीच अदभुत वाकया सामने आया है। इस परीक्षा के लिए 2लाख 1हजार1सौ36 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया ।

297 आवेदकों ने चार व चार से अधिक विषयों के लिए आवेदन किया,54 आवेदकों ने 5 व पांच से अधिक विषयों के लिए, पांच अभ्यर्थियों ने 26 विषयों से अधिक के लिए वहीं दो अभ्यर्थी ऐसे निकले जिन्होंने 48 विषयों में अपने आपको पोस्टग्रेजुएट साबित करते हुए आवेदन किया।

इस पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जांच की तो पता चला कि अभ्यर्थियों ने झूंठी व भ्रामक जानकारी दी है, आखिर ऐसा हुआ कैसे? तो पता चला कि फॉर्म भरने की फ़ीस निःशुल्क है तो जो जिसके मन में जो आया वही फॉर्म भर्ता गया।