1. Home
  2. बुलंद-विशेष

आखिर मऊगंज ही क्यों बना मध्यप्रदेश का 53 वां जिला अब त्योंथर का जिला बनना सम्भव……..

रीवा/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मध्यप्रदेश का 53 वां जिला घोषित कर दिया और कहा कि 15 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी जबकि इससे पहले मैहर को भी जिला बनाने की घोषणा हो गई थी किन्तु आजतक प्रक्रिया की शुरूआत तक नही हो सकी। यह प्रश्न

आखिर मऊगंज ही क्यों बना मध्यप्रदेश का 53 वां जिला अब त्योंथर का जिला बनना सम्भव……..

रीवा/

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मध्यप्रदेश का 53 वां जिला घोषित कर दिया और कहा कि 15 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी जबकि इससे पहले मैहर को भी जिला बनाने की घोषणा हो गई थी किन्तु आजतक प्रक्रिया की शुरूआत तक नही हो सकी।

यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से हर किसी के मन में गूंज रहा है कि मैहर ,त्योंथर से पहले मऊगंज को ही जिला क्यों बनाया गया । मऊगंज को जिला बनाने के लिए मऊगंज की जनता का अहम योगदान है उसके बाद जनप्रतिनिधियों का वही पार्टी के नेताओं की बात करें तो वो चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी पार्टियां जिला बनाने के लिए एकजुट रहीं।

जिला बनने की दौड़ में रीवा से ही त्योंथर का भी नाम उछला । त्योंथर की जनता ने काफी प्रयास किया और कर भी रही है स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भरसक प्रयत्न किए और कर भी रहे हैं जिला बनाने के लिए लेकिन त्योंथर के नेतागण चाहे वो पक्ष को हों या विपक्ष के इतना प्रयास नही कर पाए जिससे सरकार के कान में आवाज़ पहुंच सके । सोनौरी को जब तहसील ही नही बनवा पाए तो जिला क्या खाक बनवा पाए।

अब त्योंथर की स्थिति ऐसी है कि वो अकेला पड़ गया आनेवाले दिनों में न तो मनगवां और न ही सिरमौर रीवा से अलग होकर त्योंथर में शामिल होगा तब क्या त्योंथर आनेवाले समय मे जिला बनेगा सम्भव प्रतीत नही होता।

सुधीर मिश्रा