ब्राम्हण बनिया भारत छोड़ो- JNU की दीवारों पर फिर जातिगत विरोधी नारे
दिल्ली- JNU यानी जवाहरलाल यूनिवर्सिटी हमेशा किसी न किसी वज़ह से सुर्खियों में बना ही रहता है , कभी आज़ादी के नारों के लिए कभी देश विरोधी भाषण के लिए , अब ताजा मामला प्रकाश में आया है जातिगत विरोधी नारों के लिए। JNU विश्वविद्यालय की दीवारों पर किसी अज्ञात शख्श ने ब्राम्हण बनिया भारत
दिल्ली-
JNU यानी जवाहरलाल यूनिवर्सिटी हमेशा किसी न किसी वज़ह से सुर्खियों में बना ही रहता है , कभी आज़ादी के नारों के लिए कभी देश विरोधी भाषण के लिए , अब ताजा मामला प्रकाश में आया है जातिगत विरोधी नारों के लिए।
JNU विश्वविद्यालय की दीवारों पर किसी अज्ञात शख्श ने ब्राम्हण बनिया भारत छोड़ो जैसे नारे लिख दिया है ,यह नारा स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ के कैम्पस व कमरे में लिखा गया है । JNU के कुलपति ने SIS को जांच के लिए कहा गया है वहीं सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने थाने में इस नारे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153A/B 505 506 34 के तहत शिकायत दर्ज किया है।