BEST ACTOR फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड ट्रॉफी के साथ परिवार संग दिखे कुमुद मिश्रा
मुंबई/रीवा कला जगत में विंध्य रीवा की जानीमानी हस्ती कुमुद मिश्रा filmfare award ट्रॉफी के साथ इनदिनों परिवार संग नए वर्ष की खुशियां मना रहे हैं । गौरतलब है कि बीते साल kumud mishra ने best actor का फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड जीता है कुमुद को उनकी शार्ट फ़िल्म *इतवार* के लिए दिया गया है। साल 2023
मुंबई/रीवा
कला जगत में विंध्य रीवा की जानीमानी हस्ती कुमुद मिश्रा filmfare award ट्रॉफी के साथ इनदिनों परिवार संग नए वर्ष की खुशियां मना रहे हैं । गौरतलब है कि बीते साल kumud mishra ने best actor का फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड जीता है कुमुद को उनकी शार्ट फ़िल्म *इतवार* के लिए दिया गया है।
साल 2023 में भी कुमुद अपने अभिनय का लोहा मनवाने दर्शकों के बीच फ़िर हाजिर हैं back to back दो फिल्में ।13 जनवरी को उनकी फिल्म #kuttey बड़े पर्दे पर आ रही है । फ़िल्म #कमीने के निर्देशक विशाल भारद्वाज के पुत्र आसमान भारद्वाज ने निर्देशित किया है। जनवरी में ही कुमुद की एक और फ़िल्म # मिशन मजनू Netflix पर रिलीज हो रही है sidharth malhotra के साथ।