Bollywood news:इस साल रिलीज नहीं होगी फिल्म शहजादा,जानिए वजह
बुलंदसोच,बॉलीवुड डेस्क।
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2′(Horror comedy movie bhool bhulaiya) की सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक (bollywood actor kartik aaryan) आर्यन अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘शहजादा’ (action drama movie shahajada)की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 4 नवंबर को कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ और अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ के साथ रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है।
Read more:पंचायत चुनाव:ग्वालियर-चम्बल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ,ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा बरकरार
जी हां, खुद कार्तिक आर्यन ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। अभिनेता ने बताया कि अब उनकी फिल्म ‘शहजादा’ अब अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की रीमेक है।