*पुराने चावल *लेकर 21 फरवरी को रीवा आ रहे हैं बॉलीवुड स्टार कुमुद मिश्रा
Rewa- मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में अभिनय की छाप छोड़ने वाले विंध्य के kumud mishra 21 फ़रवरी को रीवा की जमीं पर पुराने चावल लेकर आ रहे हैं।
D for drama की प्रस्तुति नाटक पुराने चावल रीवा में स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में शाम 6 .30मिनट में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक में बॉलीवुड स्टार कुमुद मिश्रा के साथ ही सुमित व्यास भी आएंगे।
कुमुद मिश्रा की मुख्य भूमिका से सजी फ़िल्म * रामसिंह चार्ली* सोनी liv पर व *नजरअंदाज* नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है। हाल ही में उनकी फ़िल्म tiger3 व मिशन रानीगंज आयी थी।