रॉ जासूसी पर आधारित फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग शुरू
भारत पाकिस्तान के ऊपर जासूसी पर कई फ़िल्म बन चुकी हैं अब एक और फ़िल्म इसी पर आधारित आ रही है।जिसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई। रॉ एजेंट का पाकिस्तान की धरती पर गुप्त अभियान को मूल रूप देने पर आधारित है। फ़िल्म को शांतनु बागची निर्देशित कर रहे हैं।फ़िल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ
भारत पाकिस्तान के ऊपर जासूसी पर कई फ़िल्म बन चुकी हैं अब एक और फ़िल्म इसी पर आधारित
आ रही है।जिसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई।
रॉ एजेंट का पाकिस्तान की धरती पर गुप्त अभियान को मूल रूप देने पर आधारित है।
फ़िल्म को शांतनु बागची निर्देशित कर रहे हैं।फ़िल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है साउथ की स्टार रश्मिका
मंदाना पहली बार हिंदी फिल्मों की तरफ रुख कर रही हैं साथ मे कुमुद मिश्रा,शारिब हाशमी
भी मत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे।