MUMBAI- रीवा का संगीतकार मुम्बई में देशवासियों को अपनी धुन में झूमने पर मजबूर कर रहा है
REWA- विंध्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है । छोटे शहर व गांव से उठकर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब है ,जिसको भी जहां मौका मिला वह वही पर अपनी हुनर का लोहा मनवाया।
अभिनय में कुमुद मिश्रा, अरुणोदय सिंह, नवेंद्र गायन में प्रतिभा सिंह जैसे कई प्रतिभा से धनी बघेली भाषा में हो या भोजपुरी में या हिंदी अंग्रेजी भाषा सभी मे मजबूती से खड़े हैं।
रीवा से लगभग 100 किमी की दूरी पर त्योंथर तहसील के पड़ीवार गाँव के रहने वाले बृजेश पंडित नाम से मशहूर बृजेश तिवारी आजकल मुंबई में अपनी धुनों से सबको दीवाना बनाये हुए हैं। कई गानों में अपनी धुन देने के बाद आजकल उनका एक गाना * कुछ ऐसा सुना है *zee music प्लेटफार्म पर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
सुधीर मिश्रा