1. Home
  2. रोजगार

Damoh- शिक्षा विभाग की मनमानी नवनियुक्त शिक्षकों को एलाउंस का नही मिल रहा लाभ ,प्रदेश में सभी को मिल रहा

Hra

मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग अपनी मनमर्जी से नीतियां बना रहा है या अधिकारी मनमानी पर उतारू , इसकी एक बानगी देखिए दमोह जिले में। ज़िले मे पदस्थ नवनियुक्त शिक्षकों को गृह भाड़ा भत्ता (HRA) का लाभ नही दिया जा रहा है, जबकि मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों को HRA का लाभ दिया जा रहा है।

दमोह जिला में संबंधित शिक्षा विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की तो वो HRA देने से इंकार कर रहे हैं उनका कहना है कि भले ही मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में HRA मिल रहा हो पर हम नही देंगे क्योंकि इस प्रकार का कोई आदेश हमारे पास नही है।