1. Home
  2. रोजगार
  3. शिक्षा

DPI के आदेश का असर शुरू बीएड पात्रताधारी को नौकरी से हटाया

Hataya

Bhopal-  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 28 अगस्त को बीएड पात्रताधारी को हटाने के आदेश का असर शुरू हो चुका है । श्योपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने  29 अगस्त को जारी अपने आदेश में प्राथमिक शिक्षक पद पर पदस्थ रहे लोकेश कुमार मिश्रा पिता रामचंद्र मिश्रा शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेरोन्दा कला को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति रद्द कर दी गई क्योंकि प्राथमिक शिक्षक पद पर उनकी योग्यता बीएड थी और उनकी नियुक्ति की तारीख 6 अक्टूबर2023 थी।