1. Home
  2. रोजगार

GOVT JOB:आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका,SSB में SI और कॉन्‍स्‍टेबल के लिए बम्पर भर्ती,वेतन 35 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक

SSB यानी सीमा सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर (sub inspecter) SI और कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां एसएमटी (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी।

GOVT JOB:आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका,SSB में SI और कॉन्‍स्‍टेबल के लिए बम्पर भर्ती,वेतन 35 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक

बुलंदसोच न्यूज़,15 जून 2022 डेस्क ।

SSB यानी सीमा सुरक्षा बल में सब-इंस्‍पेक्‍टर (sub inspecter) SI और कॉन्‍स्‍टेबल पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां एसएमटी (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी। उम्‍मीदवार 11 जुलाई तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

Read more:BJP MAYOR CONDIDATE:इंदौर,गवालियर और रतलाम को छोड़ 13 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी,यहां देखें लिस्ट

पदों की संख्या : 110

वैकेंसी डिटेल्स (vacancy details)

सब इंस्‍पेक्‍टर (व्हीकल मैकेनिक) : 12

सब इंस्‍पेक्‍टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) : 4

सब इंस्‍पेक्‍टर (स्‍टोर कीपर) : 06

कॉन्‍स्‍टेबल : 88

योग्‍यता

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियि‍रंग में तीन वर्ष का डिप्‍लोमा करने वाले उम्‍मीदवार ही सब इंस्‍पेक्‍टर (व्हीकल मैकेनिक), सब इंस्‍पेक्‍टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) और सब इंस्‍पेक्‍टर (स्‍टोर कीपर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read more:योग में है दिलचस्पी तो लें फ्री योगा क्लास का आनंद:भोपाल के इस पार्क में चलेगी सात दिन निःशुल्क कक्षा

कॉन्‍स्‍टेबल के पद के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 10 वीं तय की गई है। यदि उम्‍मीदवार मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से दसवीं कक्षा पास हैं और उसके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट का सर्टिफिकेट या तीन वर्ष का अनुभव है तो वह अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल को भेज सकता है।

वेतन

कॉन्‍स्‍टेबल : 21,700 रुपए से 69,100 रुपए

सब इंस्‍पेक्‍टर : 35,400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए।