1. Home
  2. रोजगार

Madhya pradesh-जिला चयन की तारीख एक दिन और बढ़ी -प्राथमिक शिक्षक भर्ती

रोजगार

भोपाल

प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला चयन की तिथि को एक दिन और बढ़ा दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने आज एक और आदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जारी किया है । गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की दूसरी काउंसलिंग शुरू है। अभी पात्र अभ्यर्थियों को1 से 4 जुलाई तक मध्यप्रदेश के28 जिलों को चयन करने के लिए कहा था आज समय सीमा समाप्त हो रही थी अब यह समय सीमा 5 जुलाई तक हो गई है।