अब 12वीं के बाद सीधे MBBS में प्रवेश कोई परीक्षा नही ,सरकार ने किया बिल पास
हायर सेकंडरी (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने एक बिल पास किया है जो डॉक्टर बनने वाले विद्यार्थियों को सीधे MBBS में प्रवेश मिलेगा वो भी बिना परीक्षा दिए । तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने MBBS या डॉक्टर बनने के लिए देश मे ली जा रही NEET परीक्षा से
हायर सेकंडरी (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने एक बिल पास किया है जो डॉक्टर बनने वाले विद्यार्थियों को सीधे MBBS में प्रवेश मिलेगा वो भी बिना परीक्षा दिए ।
तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने MBBS या डॉक्टर बनने के लिए देश मे ली जा रही NEET परीक्षा से अपने राज्य को अलग कर लिया है। विधानसभा में इस द्रमुक सरकार ने एक बिल पारित किया है , एआईएडीएमके ,पीएमके सहित सभी विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध नही किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बिल का विरोध किया।
विधानसभा में बिल पास होने के बाद तमिलनाडु में 12वीं के बाद अब सीधे MBBS में प्रवेश के लिए रास्ता साफ हो गया है उन्हें अब NEET की परीक्षा नही देनी होगी।