ANUPPUR-35 लाख के लग्जरी वाहनों से 12 लाख के सामानों की चोरी ,पुलिस की सक्रियता से पकड़ाए
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर जहाँ नर्मदा मां के चरणों में भक्तगण शीश नवाते है वही की धरती पर डकैती का कांड हो गया । बिलासपुर से रीवा जा रहे विक्रय यादव के समान को राजेन्द्रग्राम अमरकंटक रोड स्थित विनायक पेट्रोल पंप धरहर से थोड़ी ही दूरी पर एसयूवी कार ,एर्टिगा, बोलेरो वाहन एवं

अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर जहाँ नर्मदा मां के चरणों में भक्तगण शीश नवाते है वही की धरती पर डकैती का कांड हो गया । बिलासपुर से रीवा जा रहे विक्रय यादव के समान को राजेन्द्रग्राम अमरकंटक रोड स्थित विनायक पेट्रोल पंप धरहर से थोड़ी ही दूरी पर एसयूवी कार ,एर्टिगा, बोलेरो वाहन एवं पिकअप से आए लोगों ने चालक व उसके साथी को मारपीट कर पिकअप में भरे वाहन को लूट ले गए थे।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के चलते लूट कांड के आरोपियों बद्री महरा, पुष्पेंद्र खांडे, लाला महरा, शोकहरन चंद्रवंशी, शमहर लाल महरा,पाल बाबू महरा, इंद्रपाल महरा,मंगल महरा, राजेश चौधरी को 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर सभी वाहनों के साथ समान सहित पकड़ लिया गया।