1. Home
  2. मध्यप्रदेश

Anuppur- पुष्पराजगढ़ में नकली मिलावटी दूध से सावधान

Milk

नक़ली और मिलावटी दूध का व्यापार इन दिनों देश के साथ ही साथ छोटे कस्बों गांवों में भी तेजी से फैल रहा है, आवश्यकता है सतर्क रहने की।

अनूपपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुष्पराजगढ़ में भी मिलावटी दूध बनने की आशंका बढ़ती जा रही है ,कुछ लोग यूरिया डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर बनाते हैं और कुछ तो ऐसे दूध देने वाले हैं जो अपने ग्राहकों को पैकेट के दूध को गाय भैंस का दूध बताकर बेचते हैं, पैकेट का दूध गाढ़ा होता है 1 लीटर दूध में 2 लीटर पानी मिलाकर दिया जा रहा है ,दूधवाले की चालाकी करता है कि अपना हाथ पूरा दूध में डुबाता है जिससे कि गाढा होने के कारण हाँथ में दूध पैकेट वाला लग जाये और ग्राहक को लगे कि कितना गाढा बढ़िया है ।