1. Home
  2. मध्यप्रदेश
  3. भोपाल

श्री दादाजी गुरुदेव सांईखेड़ा वाले की 13 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

सहगल हॉस्पिटल

राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को श्री दादाजी गुरुदेव की 13 वी पुण्यतिथि मनाई गई। 


राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को श्री दादाजी गुरुदेव की 13 वी पुण्यतिथि मनाई गई। 

भोपाल

 राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को श्री दादाजी गुरुदेव की 13 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर दिनांक प्रात:8:00 बजे पंडित द्वारा सभी भगवान की पूजन के बाद श्री दादाजी गुरुदेव सांईखेड़ा वाले का प्रात: 09:00 बजे अभिषेक, पूजन, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर 12:30 बजे श्री दादाजी दर्शन पत्रिका 14 वें अंक का विमोचन किया गया।  दोपहर 01:00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्याओं मे दादाजी के  भक्तगण शामिल हुए एवं पुण्य लाभ प्राप्त किया।  इस मौके पर नि:शुल्क मुख एवं डेंटल चैकअप कैंप का आयोजन  दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक किया गया। संयुक्त आयोजन श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल एवं सहगल अस्पताल डॉ रितेश सहगल एवं भोपाल के विशेषज्ञ एवं सहयोगी द्वारा किया गया। सभी उपस्थित लोगों एवं भक्तों ने नि:शुल्क मुख एवं डेंटल चैकअप कैंप का लाभ उठाएं।

सहगल अस्पताल के डॉक्टरों ने मुख एवं दंत परामर्श शिविर का किया आयोजन

दादाजी गुरुदेव के मार्गदर्शन से सहगल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मार्गदर्शन में मुख एवं दांत परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भक्त जनो ने अपने दांतों का परीक्षण कराया और अपने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए परामर्श प्राप्त किया। डॉ सहगल और उनकी सहयोगी धर्मपत्नी डॉ हरप्रीत सहगल ने अपने डॉ टीम के साथ जिसमे डॉ सोनाली डॉ मोनिका ने अपनी सेवा दी। डॉ  रितेश सहगल और टीम ने लोगों को दांतों की सफ़ाई के बारे में बताया और लोगों को अपने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए उपाय बताये। यहाँ लोगों को पेस्ट और माउथ वाश एवं दवाई का वितरण कराया गया। 
डॉ सहगल ने बताया के अब डेंटल इंप्लांट करना आसान हो गया है। अब डेंटल इंप्लांट कराकर अपनी मुस्कान को प्राप्त किया जा सकता है मात्र 72 घंटों में। सभी भक्त जनों ने शिविर में भाग लिया है उन्हें 10-30% तक का डिस्काउंट उपचार में दिया गया।