देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही सहकारी संस्थाएं:नीरज प्रसाद
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की अधिकारी साख समिति की आम सभा की बैठक समन्यवय भवन (Samanvay Bhavan Bhopal) भोपाल में सम्पन्न हुई।
आम सभा के वैचारिक सत्र में वक्तव्य देते हुए मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नेटवर्क 3 नीरज प्रसाद ने कहा कि आज सहकारी संस्थाएं (Co-operative Institutions) अनेक क्षेत्रों में अपनी व्यापक दृष्टि और काम से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
बुलंद सोच न्यूज़ भोपाल।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की अधिकारी साख समिति की आम सभा की बैठक समन्यवय भवन (Samanvay Bhavan Bhopal) भोपाल में सम्पन्न हुई। आम सभा के वैचारिक सत्र में वक्तव्य देते हुए मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नेटवर्क 3 नीरज प्रसाद ने कहा कि आज सहकारी संस्थाएं (Co-operative Institutions) अनेक क्षेत्रों में अपनी व्यापक दृष्टि और काम से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं का समाज और सरकार ने सही मायने में उपयोग नहीं किया है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि स्टेट बैंक अधिकारियों की सहकारी साख समिति अपने उद्देश्य में सफल रही है। बैठक से पूर्व उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आम सभा का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू मीना ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में यह समिति देश की अन्य प्रतिष्ठित सहकारी संस्थाओं से मिलकर सहकार के आंदोलन को अधिक सुदृढ करने का प्रयास करेगी।
समारोह का संचालन उमाकांत मिश्रा ने किया। आभार समिति के उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने महानुभावों का आभार ज्ञापित किया। दूसरे व्यवसायिक सत्र में समिति के काम काज का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।