स्वच्छ लेक को लेकर व्याख्यान, पौधरोपण व सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग समेत फाउंडेशन के सदस्यों ने 50 से अधिक पौधों का किया पौधरोपण
भोपाल।
प्रेस लेक फाउंडेशन एवं युगम-योगम फाउंडेशन ने स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त लेक को लेकर अभिनव पहल करते हुए सात दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया। समापन कार्यक्रम में 50 से अधिक पौधों का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु संगीत संध्या का भी आयोजन किया। संगीत संध्या का हजारों लोगों ने घंटो आंनद लिया।
फाउंडेशन के संचालक व पत्रकार अभिषेक दुबे एवं प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि बड़े तालाब में फैले व्यापक अतिक्रमण व साफ-सफाई के लिए संस्थान द्वारा प्रशासनिक सहयोग से पिछले सात दिन से अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के समापन अवसर पर लेक को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए क्या प्रयास होने चाहिए, इसे लेकर व्याख्यान कार्यक्रम व प्राकृतिक संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम एवं मनोरंजन हेतु संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था। साथ ही उत्कृष्ट सेवा करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया और फाउंडेशन को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश, कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पुष्पेंद्र सिंह गौतम, राज्य आनंद विभाग के सीईओ अखिलेश अर्गल, कार्यक्रम के संचालक अभिषेक दुबे, प्रियंका रघुवंशी एवं मधुवन मानव सेवा एक संकल्प की सदस्य सारिका सप्रे, मधुवन म्यूजिक ग्रुप के सदस्य प्रशांत राखे एवं भोपाल जेल के जेलर मिश्रा समेत कई लोगों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम के अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधारोपण करने का संकल्प लिया और अपना विचार प्रस्तुत किया। अतिथियों ने उत्कृष्ट सेवा के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे, मधुवन मानव सेवा एक संकल्प एवं मधुवन ग्रुप को सम्मानित किया।
मधुवन ग्रुप के सदस्यों के गानों से भाव-विभोर हुए श्रोता
मधुवन मानव सेवा एक संकल्प एवं मधुवन म्यूजिक ग्रुप के सदस्यों ने संगीत संध्या कार्यक्रम में गानों से श्रोताओं को बांधे रखा। पुराने गानों और सुहाने मौसम में वोट क्लब में मौजूद हजारों पर्यटकों ने घंटो संगीत का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय के कुलपति के जी सुरेश, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, कृष्ना विश्विद्यालय की कुलपति डॉ पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र द्विवेदी, मधुवन म्यूजिक ग्रुप के सदस्य प्रशांत राखे, मधुवन मानव सेवा एक संकल्प की सदस्य सारिका सप्रे, फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक दुबे, प्रियंका रघुवंशी, अजय सिंह, औरस एकेडमी के सैकड़ों बच्चे, भोपाल जेल के जेलर मिश्रा सर समेत हजारों पर्यटक उपस्थित रहे।